गठबंधन में फिर भी 'आप' Vs कांग्रेस:4 पॉइंट में जानिए MP में कांग्रेस को कैसे नुकसान; कमलनाथ नहीं चाहते भोपाल में I.N.D.I.A की रैली

दिल्ली में बुधवार को हुई कांग्रेस की बैठक के बाद एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया. कांग्रेस के बड़े नेता साल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए हर राज्य के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
'AAP' still in alliance Vs Congress: Know in 4 points how Congress suffered loss in MP; Kamal Nath does not want I.N.D.I.A rally in Bhopal
'AAP' still in alliance Vs Congress: Know in 4 points how Congress suffered loss in MP; Kamal Nath does not want I.N.D.I.A rally in Bhopal20/09/2023

इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया समेत दिल्ली के कई कांग्रेस नेताओं की बुधवार को बैठक हुई.

बैठक के बाद कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी नेताओं को राज्य में संगठन को मज़बूत बनाने को कहा गया है और कांग्रेस को दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी रखनी है.

एक सवाल के जवाब में अलका लांबा ने यह भी कहा कि “इसपर अभी कोई फ़ैसला नहीं हुआ है कि हम दो सीट पर लड़ेंगे या चार सीट पर लड़ेंगे और बाक़ी पर कोई काम नहीं करेंगे.”

अलका लांबा ने यह भी कहा कि कांग्रेस साल 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सातों सीटों पर दूसरे नंबर पर थी. इस बयान के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेता भड़क गए और विपक्षी गठबंधन से हटने तक की बात कह दी.

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com