अयोध्या में सरयू जन्मोत्सव पर पहुंचे 2 लाख श्रद्धालु:5 क्विंटल फूलों से सजाया गया सरयू घाट, 5100 दीयों हुई महाआरती

अयोध्या में सरयू जन्मोत्सव पर दो लाख श्रद्धालुओं ने नदी में स्नान और दर्शन-पूजन किया। देर शाम सरयू घाट और सरयू तट पर 6 जगहों पर फूलबंगले की झांकी सजाई गई। फूल बंगले की झांकी,सवा कुंतल दूध से अभिषेक किया गया। इसके साथ ही 5100 बत्ती से महाआरती की गई।
2 lakh devotees arrived in Ayodhya on Saryu Janmotsav: Saryu Ghat decorated with 5 quintal flowers, 5100 lamps Mahaarti
2 lakh devotees arrived in Ayodhya on Saryu Janmotsav: Saryu Ghat decorated with 5 quintal flowers, 5100 lamps Mahaarti 05/06/2023

इस दौरान आंजनेय सेवा समिति का 3 दिवसीय महोत्सव सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम की शुरुआत रामकथा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता राजन महाराज की रामकथा से हुआ।

5 कुंतल फूलों से सजाया गया सरयू आरती स्थल

कार्यक्रम की आयोजन समिति के अध्यक्ष महंत शशिकांत दास ने बताया कि 5 कुंतल फूलों से सरयू आरती स्थल को सजाया गया है। 5100 देशी घी की बत्ती से सरयू महाआरती हुई। इससे पहले वैदिक मत्रोच्चार के बीच सरयू का अभिषेक सतों-महंतों ने किया।

इन महंतों ने की महाआरती

समारोह में मणिराम दास छावनी के दशरथ महल के महंत देवेंद्रप्रसादाचार्य, श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख और सरयू आरती के संरक्षक स्वामी राजकुमार दास,रामकथा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता राजन महाराज मंगल भवन के महंत राम भूषण दास कृपालु, अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता गौरीशंकर दास, हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत बलराम दास, तुलसी छावनी के महंत जनार्दन दास,नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास, सार्वभौम आश्रम के महंत गंगादास,जानकी कुंज के महंत वीरेंद्र दास, साध्वी सुनीता शास्त्री, पत्थर मंदिर के महंत मनीष दास,रामायणी रामशरण दास. गहोई मंदिर के महंत रामलखन शरण,महंत शत्रुहन दास, निवर्तमान मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा अवधेश पांडेय बादल,जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, परमानंद मिश्र और शैलेंद्र शास्त्री ने सरयू महा आरती की।

बृजभूषण शरण सिंह और लल्लू सिंह भी महआरती में शामिल हुए

दूसरी ओर राम की पैड़ी स्थित सरयू मंदिर की महाआरती और झांकी में सांसद लल्लू सिंह,मेयर महंत गिरीशपति तिवारी सहित हजारों लोगों की मौजूदगी रही।अतिथियों का स्वागत महंत नेत्रजा प्रसाद मिश्र ने किया। प्राचीन सरयू मंदिर की महाआरती आचार्य सुग्रीव तिवारी ने किया। यहां भारतीय कुंश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह,चौबुर्जी मंदिर के महंत बृजमोहन दास आदि शामिल हुए। महंत जयजय राम पाठक ने अतिथियों का स्वागत किया।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com