
27 मार्च 2021 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार नवी मुंबई नगर निगम क्षेत्र में निम्नलिखित महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रतिबंध रहेगा ।
• शाम 8.00 बजे से सुबह 7.00 बजे तक 5 से अधिक नागरिकों के इकट्ठा होने पर रोक ।
• सुबह 7.00 बजे से 11.00 बजे तक सभी सार्वजनिक पार्क पूरे समय बंद रहेंगे ।
• शाम 8.00 बजे से सुबह 7.00 बजे तक सभी सार्वजनिक स्थान, समुद्र तट बंद रहेंगे ।
• सभी सिनेमाघर (सिंगल स्क्रीन, मल्टीप्लेक्स), मॉल, थिएटर, रेस्तरां, बार, रेस्तरां, फूडस्टाल आदि शाम 8.00 बजे से 7.00 बजे तक बंद रहेंगे । लेकिन होम डिलीवरी और रेस्तरां से दूर ले जाना जारी रहेगा ।
• यदि कोई इन निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो रु. प्रति व्यक्ति. 1000 /- दंड की कार्यवाही होगी ।
कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए आज की तारीख । 27.03.2021 पर नए आदेश जारी किए गए हैं । कोविड के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए इन आदेशों के तहत प्रतिबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं, और इन दिशा निर्देशों का सख्त कार्यान्वयन अनिवार्य है , नगर आयुक्त श्री अभिजीत बांगर की ओर से ।
The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.
happy to Help 9920654232@upi