Kirron Kher हुईं कोविड-19 पॉजिटिव, आपको भी कोरोना से अलर्ट रहना है जरूरी, इस तरह बरतें सावधानी

Kirron Kher Covid-19: अभिनेत्री और नेता किरण खेर कोविड-19 से संक्रमित हो चुकी हैं. किरण ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर सभी से जानकारी साझा की.
Kirron Kher became Kovid-19 positive, you also have to be alert from Corona, be careful like this
Kirron Kher became Kovid-19 positive, you also have to be alert from Corona, be careful like this21/03/2023

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और नेता किरण खेर कोविड-19 पॉजिटिव हो गई हैं. किरण ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर जानकारी साझा की है. किरण ने लिखा, 'मैं कोविड से संक्रमित हो गई हूं. तो, जो भी मेरे संपर्क में आया है कृप्या अपना टेस्ट करवा ले.' किरण खेर (Kirron Kher) को साल 2021 में एक तरह का ब्लड कैंसर भी हुआ था और वे रिकवरी के बाद अपने शो इंडियाज गोट टैलेंट में जज की भूमिका पर लौटी थीं. किरण का इस समय कोरोना से पीड़ित होना इस बात की ओर इशारा है कि हम सभी को कोरोना को हल्के में नहीं लेना चाहिए और जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए. जानिए, कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने पर किस तरह के लक्षण दिखते हैं, कैसे सावधानी बरती जाती है और इलाज के लिए क्या करें. 

कोरोनावायरस के लक्षण | Coronavirus Symptoms 

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोनावायरस से संक्रमित होने पर शुरूतआती दौर में हल्के लक्षण दिखने लगते हैं जिनका समय रहते पता लगाकर सावधानियां बरतने पर बिना अस्पताल में भरती हुए भी ठीक हुआ जा सकता है. 

  • कोरोना होने पर बुखार, सिर दर्द, थकावट और स्वाद या सूंघने की शक्ति का चले जाना जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं. इसके अलावा, गले में दर्द, खराश, सिर में दर्द, दस्त और स्किन पर खुजली जैसी दिक्कत हो सकती है. 

  • जिन लोगों को कोविड-19 का अत्यधिक खतरा होता है उनमें बात करने की शक्ति का कम होना, सांस लेने में दिक्कत होना और सीने में दर्द जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं. 

  • कोविड-19 से बचाव 

    • कोविड-19 से बचने का सबसे बेहतर तरीका है कि संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखी जाए. जिस भी व्यक्ति को खांसी या जुकाम (Cold) हो उससे दूरी बनाकर रखें. 

    • नियमित तौर पर मास्क लगाएं खासकर भीड़ वाली जगह पर.

    • छींकने या खांसने पर हाथों को सैनिटाइज करें. 

    • सार्वजनिक जगहों की सतहों को छूने से परहेज करें और अगर छूएं भी तो हाथों को तुरंत सैनिटाइज करें. कोई सतह छूने के बाद अपनी आंखों, नाक या मुंह को ना छुएं. 

    • हाथों को समय-समय पर साबुन से धोएं. 

    • अगर आपको अपने अंदर किसी तरह का कोविड-19 लक्षण नजर आए तो तुरंत खुद को आइजोलेट कर लें यानी अलग कमरे में रहें.

    • इन बातों का रखें ध्यान

      • कोरोनावायरस से बचने के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) का मजबूत होना आवश्यक है. इसके लिए खानपान में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करें.

    • हल्दी का सेवन इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार है. 

    • अदरक की चाय पी जा सकती है. इससे शरीर हल्के-फुल्के इंफेक्शन से भी बचता है. 

    • आप काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. 

    • कोरोना सी पीड़ित होने पर शरीर को ज्यादा से ज्यादा आराम दें. 

    • पानी पीते रहें जिससे शरीर में पानी की कमी ना हो. 

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com