Tata ने पलट दी कार मार्केट, ले आया दो सिलेंडर वाली CNG कार, जानें किस दिन होगी लॉन्च और क्या फायदा

19 अप्रैल को कंपनी Tata Altroz CNG का नया वर्जन लॉन्च करने वाली है। इस कार में खास बात यह है कि इसमें 30-30 लीटर के दो गैस सिलेंडर हैं।
Tata overturned the car market, brought a two-cylinder CNG car, know on which day it will be launched and what are its benefits
Tata overturned the car market, brought a two-cylinder CNG car, know on which day it will be launched and what are its benefits18/04/2023

Tata Cars: टाटा मोटर्स अकसर अपनी कारों में नए इनोवेशन और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बदलाव करता है। इसी कड़ी में 19 अप्रैल को कंपनी Tata Altroz CNG का नया वर्जन लॉन्च करने वाली है। इस कार में खास बात यह है कि इसमें 30-30 लीटर के दो गैस सिलेंडर हैं।

60 लीटर के बड़े सिलेंडर की बजाय 30-30 लीटर के दो सिलेंडर होंगे

Tata ने Altroz iCNG के नए वर्जन के बारे में सोशल मीडिया पर अपडेट किया है। इससे पहले बीते जनवरी ग्रेटर नोएडा में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने अपनी यह कार पेश की थी। कंपनी के मुताबिक नए वर्जन में 60 लीटर के बड़े सिलेंडर की बजाय 30-30 लीटर के दो सिलेंडर होंगे।

दो सिलेंडर से कार में बड़ा बूट स्पेस मिल सकेगा

Altroz कंपनी की हाई डिमांड हैचबैक कार है। दो सिलेंडर से कार में बड़ा बूट स्पेस मिल सकेगा। दरअसल, कंपनी ने दोनों सिलेंडर बूट के निचले हिस्से में रखे हैं। फिर इनके ऊपर से एक मजबूत ट्रे लगा दी है। जिससे
बूट नीचे और ऊपर दो हिस्सों में बांट जाता है।

डुअल सिलेंडर की पहली सीएनजी कार है

कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में 1.2Lलीटर का बाई-फ्यूल इंजन है। यह इंजन 77 bhp की पावर और 97 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार 26km/kg की माइलेज देगी। कंपनी का दावा है कि यह पहली सीएनजी कार है जो डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ होगी। इससे पहले हमने
बसों व ट्रकों में दो या इससे अधिक सिलेंडर आते हैं।

ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम

कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट जैसे फीचर्स हैं।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com