E commerce marketing sector will be worth 27 trillion after 4 years, know how your career will be made in this

देश में बढ़ते डिजिटलीकरण के कारण लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ा है। देश में 180-190 मिलियन लोगों ने 2021 में ऑनलाइन शॉपिंग की है। इसी कारण ई कॉमर्स सेक्टर की बड़ी कंपनियां अमेजन, एप्पल, अलीबाबा, फ्लिपकार्ट, ई बे, वालमार्ट लगातार ग्रो कर रहीं हैं। अगर आप भी इन यूनिकॉर्न कंपनियों में जॉब हासिल करना चाहते हैं तो सफलता के Basic Digital Marketing Course की मदद ले सकते हैं।
E commerce marketing sector
E commerce marketing sectorE commerce marketing sector

देश में बढ़ते डिजिटलीकरण के कारण लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ा है। देश में 180-190 मिलियन लोगों ने 2021 में ऑनलाइन शॉपिंग की है। इसी कारण ई कॉमर्स सेक्टर की बड़ी कंपनियां अमेजन, एप्पल, अलीबाबा, फ्लिपकार्ट, ई बे, वालमार्ट लगातार ग्रो कर रहीं हैं। जहां 2020 में वैश्विक ई कॉमर्स मार्केट 10.36 ट्रिलियन का था वहीं 2027 में इसके 27.15 ट्रिलियन तक पहुंचने के आसार हैं। यही वजह है कि 2022 में ई-कॉमर्स सेक्टर में भारत के अंदर एक लाख से अधिक नौकरियां युवाओं को मिली हैं। इतना ही नहीं देश में डिजिटली स्किल्ड 95 हजार से अधिक युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में जॉब मिली है। अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सफलता के Basic Digital Marketing कोर्स के जरिए डिजिटल सेक्टर में आकर्षक पैकेज वाली जॉब हासिल कर सकते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में करिअर बनाना क्यों है जरूरी  

  • भारी डिमांड : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है। क्योंकि हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। 

  • हाई पेइंग जॉब्स : डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर नौकरी दी जा रही है।

  • फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री : डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है। आने वाले 4 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने के आसार हैं।

  • बेटर जॉब सिक्यूरिटी : इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही रहे हैं।

  • मल्टीपल स्किल ओरिएंटेड जॉब : डिजिटल मार्केटिंग स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि वह इस स्किल के अंदर एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि स्किल्स को हासिल कर लेता है।  

इस कोर्स में क्या है खास 

  1. 15 घंटे की लाइव क्लास 

  2. 20 घंटे की रिकॉर्डेड क्लास  

  3. गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी

  4. 10 से अधिक लर्निंग टूल्स 

  5. रिज्यूमे बिल्डिंग

  6. 10 से अधिक लर्निंग मॉड्यूल्स 

  7. साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन 

  8. मास्टर क्लास-अमित दुग्गल, शाजन सैमुअल, अशोक पंडित 

  9. यूट्यूब मार्केटिंग 

  10. ग्राफिक डिजाइन

सफलता के साथ बनाएं अपना करियर

देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार करियर बनाएं। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

2020 में वैश्विक ई कॉमर्स मार्केट 10.36 ट्रिलियन का था वहीं 2027 में इसके 27.15 ट्रिलियन तक पहुंचने के आसार हैं।

क्या मुझे डिजिटल मार्केटिंग सर्टिफिकेट से जॉब मिल सकती है ? 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद आपके लिए नौकरी के अनेक दरवाजे खुल जाते हैं। आप सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मैनेजर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स, गूगल एड एक्सपर्ट्स, पीपीसी एक्सपर्ट्स आदि के पदों पर जॉब कर सकते हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग के जरिए उत्पाद को बेचने में किन टूल्स का इस्तेमाल होता है ? 

  • सोशल मीडिया मार्केटिंग 

  • कंटेंट मार्केटिंग

  • पीपीसी

  • एसईओ

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com