2025 तक 441 लाख करोड़ का होगा डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर, जानें इसमें कैसे बनेगा आपका करिअर

अपनी नौकरी से निराश और बेरोजगार युवा डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में अपना शानदार करिअर बना रहे हैं। ये सेक्टर 2017 से लगातार ग्रोथ कर रहा है।
Digital marketing sector
Digital marketing sectorDigital marketing sector

अपनी नौकरी से निराश और बेरोजगार युवा डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में अपना शानदार करिअर बना रहे हैं। ये सेक्टर 2017 से लगातार ग्रोथ कर रहा है। आने वाले समय में भी इस सेक्टर में नौकरियों की कोई कमी नहीं रहने वाली। अगर आप भी ग्रेजुएट हैं तो सफलता के Master Digital Marketing Course की मदद से इस सेक्टर में अपना शानदार करिअर बना सकते हैं।

#national#digital marketing skills#digital marketing tutorial for beginners

देश में इस समय जिस क्षेत्र में सबसे तेजी से ग्रोथ हो रही है उसका नाम है डिजिटल मार्केटिंग। देश के लाखों युवा इस क्षेत्र में अपना शानदार करिअर बना रहे हैं। यही वजह की 2017 के बाद लगातार ये सेक्टर ग्रोथ कर रहा है। स्टेटिस्टा डॉट कॉम के एक सर्वे के अनुसार 2017 में डिजिटल मार्केटिंग का ग्लोबल मार्केट मात्र 182 लाख करोड़ रुपये का था जो 2023 में 349 लाख करोड़ का हो गया है। इस ग्रोथ को देखकर हजारों बिजनेस अपना सारा काम डिजिटली कन्वर्ट कर रहे हैं जिसके कारण हर वर्ष लाखों युवाओं को नौकरी मिल रही है। 2017 तक जो काम ऑफलाइन तरीके से किए जा रहे थे वो आज मोबाइल पर एक क्लिक में हो रहे हैं जैसे घर बैठे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। आपको भूख लगी है तो 24 घंटे में कभी भी ऑनलाइन खाना मंगवा सकते हैं। घर में फर्नीचर चाहिए तो वह भी सिर्फ एक क्लिक पर उपलब्ध है। किचन में सब्जी खत्म हो गई है तो कंपनियां ऑर्डर करने के 2 घंटे के अंदर सब्जी डोर पर पहुंचा रहीं हैं। इस डिजिटल कांसेप्ट ने लोगों का जीवन पूरी तरह बदल दिया है। देश का 55 फीसद बाजार डिजिटली शिफ्ट हो गया है। 2023 में भी इस क्षेत्र में लाखों नौकरियां जनरेट हो रहीं हैं। अगर आप भी ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो सफलता डॉट कॉम के Master Digital Marketing कोर्स के जरिए इस क्षेत्र में अपना शानदार करिअर बना सकते हैं। 


डिजिटली स्किल्ड होना क्यों है जरूरी 

यूडेमी के एक ग्लोबल स्किल गैप सर्वे के अनुसार देश के में 92 फीसद वर्कर्स मानते हैं कि उनके अंदर स्किल की कमी है। एक अन्य सर्वे में सामने आया है कि उद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहे 48 फीसद कर्मचारियों को स्किल्ड होने की जरूरत है। बिना स्किल के आदमी को काम तो मिल जाता है लेकिन सैलरी हाइक और प्रमोशन सालों साल नहीं मिल पाता वह एक ही प्रोफाइल पर दशकों काम करता रहता है। जबकि डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में स्किल्ड कर्मचारी कुछ ही वर्षों में हजारों रुपये महीने की सैलरी से लाखों रुपये महीने के पैकेज पर आसानी से पहुंच जाता है। 

मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में ये है खास

  1. एंटरप्रेन्योरशिप, ग्राफिक डिजाइन, स्पोकन इंग्लिश जैसी स्किल्स सिखाई जाएंगी

  2. ईमेल मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, कंटेंट राइटिंग, मार्केटिंग बेसिक्स सिखाए जाएंगे

  3. गूगल फेसबुक समेत डिजिटल मार्केटिंग के 40+ टूल्स की तैयारी कराई जाएगी

  4. एडवांस्ड मॉड्यूल्स के साथ - साथ 3 महीने की On Job Training दी जाएगी

  5. इंडस्ट्री के बेस्ट एक्सपर्ट की मास्टर क्लास से भी युवाओं को सीखने का मौका मिलेगा

  6. युवाओं के लिए सफलता ऑफिस आकर इंटर्नशिप करने का अवसर

  7. एक्सपर्ट्स के साथ इंटरव्यू की तैयारी और मॉक टेस्ट देने का मौका मिलेगा

सफलता के साथ बनाएं अपना करिअर 

अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं लेकिन अपने करियर को लेकर तमाम तरह की चिंताओं से घिरे हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। देश की जानी-मानी एडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को एक किसी फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। इतना ही नहीं सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए भी सफलता पर लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्सेज हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं। अगर आप भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम पर विजिट करिए और अपनी पसंद के मुताबिक कोर्स में एडमिशन लीजिए जिसके बाद सफलता की फैकल्टी ना केवल आपको प्रोफेशनल बनने के लिए तैयार करेगी बल्कि वो आपका सही करियर चुनने में मार्गदर्शन भी करेगी। आप अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।

एक सर्वे के अनुसार 2017 में डिजिटल मार्केटिंग का ग्लोबल मार्केट मात्र 182 लाख करोड़ रुपये का था जो 2023 में 349 लाख करोड़ का हो गया है। इस ग्रोथ को देखकर हजारों बिजनेस अपना सारा काम डिजिटली कन्वर्ट कर रहे हैं जिसके कारण हर वर्ष लाखों युवाओं को नौकरी मिल रही है।

देश विदेश में कहीं भी बना सकते हैं करिअर 

डिजिटल मार्केटिंग स्किल हासिल करने के बाद सफलता के कई कैंडिडेट्स को मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब हासिल हुई है। वो भारत के साथ विदेशी सरजमीं पर बनी कंपनियों के लिए भी काम कर रहे हैं। साथ ही डिजिटली स्किल्ड युवाओं को आज के समय में कंपनियां बेहतर पैकेज पर हायर कर रहीं हैं। 

डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में मिलने वाली नौकरियां 

  • एसईओ मैनेजर 

  • सोशल मीडिया मैनेजर 

  • सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट

  • कैंपेन मैनेजर 

  • कंटेंट मार्केटर 

  • डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर 

  • डिजिटल मार्केटिंग एसोसिएट्स 

  • ब्रांड मैनेजर

  • कंटेंट राइटर 

  • पीपीसी एक्सपर्ट्स 

  • सोशल मीडिया एड एक्सपर्ट्स 

  • गूगल एड एक्सपर्ट्स 

digital marketing sector growth chart
digital marketing sector growth chartdigital marketing sector growth chart

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com