BREAKING: 4 साल बाद ईद पर अपनी फ़िल्म रिलीज कर रहे सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग भारत में 17 अप्रैल से हो सकती है शुरू ; ओवरसीज़ मार्केट में हुई स्टार्ट

ईद पर एंटरटेनमेंट का वादा करती सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान का इमोशंस, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा से पैक्ड ट्रेलर फ़ाइनली कल यानि 10 अप्रैल को रिलीज़ हो गया है । किसी का भाई किसी की जान के साथ सलमान ख़ान पूरे 4 साल बाद ईद पर अपनी फ़िल्म लेकर आ रहे हैं । अमूमन फ़िल्म रिलीज़ के 1 महीने पहले फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जाता रहा है लेकिन मेकर्स ने सिर्फ़ 11 दिन पहले किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर रिलीज़ किया है जिसने फ़िल्म के लिए प्रत्याशा को डबल कर दिया है । अब सभी की निगाहें 21 अप्रैल पर टिकी हैं, जिस दिन किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।
BREAKING: Advance booking of Salman Khan's Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, releasing his film on Eid after 4 years, may start from April 17 in India; Started in overseas market
BREAKING: Advance booking of Salman Khan's Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, releasing his film on Eid after 4 years, may start from April 17 in India; Started in overseas market11/04/2023

ईद पर रिलीज़ होगी सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान

इस बीच, किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर लॉन्च होने के कुछ ही घंटों बाद, यूनाइटेड किंगडम में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई । बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, “निर्माताओं और ज़ी स्टूडियोज को लगा कि विदेशों में टिकटों की बिक्री शुरू करना सही है क्योंकि फिल्म को लेकर लोगों में ज़बरदस्त एक्साइटमेंट है । क्योंकि सलमान पूरे 4 साल बाद ईद पर अपनी फ़िल्म सिनेमाघरों में लेकर आ रहे है । इसलिए उन्हें विश्वास है की फ़िल्म की एडवांस बुकिंग को अच्छा रिस्पांस मिलेगा ।”

सूत्र ने यह भी कहा, “सिर्फ यूनाइटेड किंगडम ही नहीं, किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग ऑस्ट्रेलिया में भी शुरू हो गई है, वह भी ट्रेलर रिलीज़ होने से पहले । यूरोप के कुछ और देशों ने भी रविवार को टिकटों की बिक्री शुरू कर दी । जल्द ही, टिकट संयुक्त अरब अमीरात में भी बेचे जाएंगे, क्योंकि यहाँ सलमान की फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है  ।”

यह पूछे जाने पर कि होम मार्केट, भारत में एडवांस बुकिंग कब शुरू होगी, इस पर सूत्र ने जवाब दिया, “निर्माता सोमवार, 17 अप्रैल तक एडवांस बुकिंग शुरू करने पर विचार कर रहे हैं । एक छोटी सी संभावना है कि टिकटों की बिक्री रविवार, 16 अप्रैल से भी शुरू हो सकती है ।”

एक अन्य सूत्र ने यह भी कहा, “अभी तक कुछ भी निश्चित नहीं है कि किसी का भाई किसी की जान के एडवांस टिकट भारत में सिनेमाघरों द्वारा कब बेचे जाएंगे । यह 17 अप्रैल को, 17 तारीख से पहले या 17 तारीख के बाद भी हो सकता है । कुछ दिनों में फैसला लिया जाएगा ।”

सलमा खान द्वारा निर्मित, सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं । साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस । ये फिल्म इस ईद पर रिलीज होने वाली है और यह दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज की रिलीज़ होगी ।

The mainstream media establishment doesn’t want us to survive, but you can help us continue running the show by making a voluntary contribution. Please pay an amount you are comfortable with; an amount you believe is the fair price for the content you have consumed to date.

happy to Help 9920654232@upi 

Buy Website Traffic
logo
The Public Press Journal
publicpressjournal.com